मोबाइल और समाज
आज आपको यह बताने जा रही हूं की मोबाइल और समाज में क्या समानता और क्या भिन्नता है आखिर मोबाइल से समाज पर क्या और कैसे प्रभाव पड रहा है, मोबाइल भी एक अहम भूमिका निभाता है मानव जीवन में।
अब आपको एक वास्तविक और हकीकत से परिचित करवाना चाहते है मोबाइल से बहुत बड़े-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं देश विदेशों तक व्यापारी अपने व्यापार की डील कर लेते हैं और भी अनेकों काम हो जाते हैं बाहर विदेश में बैठे या देश विदेश में बैठे लोग बाग अपने घर में बैठे परिवार वालों से बातचीत करके अपने मन को शांत और अच्छा महसूस कर लेते हैं,
एक तरफ तो मोबाइल से बहुत ही बड़े बड़े काम आसानी से हो रही है और दूसरी तरफ मोबाइल से बहुत ही बेकार और गंदे काम भी हो रहे हैं जो कि समाज को गिरावट की ओर ले जा रहा है,,
मोबाइल से होने वाले लाभ:---👉🏻👉🏻
1📱👉🏻 मोबाइल के जरिए देश विदेश तक बात की जा सकती है और हमें जो भी व्यापार करना है उसके बारे में जानकारी मिल जाती हैं,
2📱👉🏻 मोबाइल से घर परिवार के हाल-चाल पूछ कर हम अपने आप को अच्छा और शांत महसुस करते हैं।
3📱👉🏻 मोबाइल से हम किसी भी प्रकार की कोई जानकारी जो हमें हासिल करनी है वह प्राप्त कर सकते हैं।
4📱👉🏻 मोबाइल से हमें अकेलापन का महसूस नहीं होता है और हम इसके जरिए दिनचर्या को जारी रखते हैं ।
5📱👉🏻 मोबाइल से हमें जिस भी वस्तु की जानकारी लेनी होती है वह मिल जाता है और जो काम 1 महीने में होने वाला है वह काम 1 दिन में हो जाता है।
*आओ अब जानते हैं मोबाइल के लाभ के साथ-साथ समाज की संस्कृति और समाज के व्यवहार में किस प्रकार से गिरावट आ रही है.....*
👉🏻👉🏻👉🏻👉🏻
सुना तो होगा ही आपने की कि मोबाइल के व्यापार के साथ-साथ मोबाइल के रखने के साथ-साथ हमारी व्यवहारिक और हमारी संस्कृति में बहुत ही पतन और गिरावट हुआ है मोबाइल ने हमारी संस्कृति को बहुत ही खराब कर दिया है,,,,
मोबाइल से होने वाली हानिया:-
1📱👉🏻 मोबाइल से हमारी संस्कृति और व्यवहार पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है मोबाइल से अश्लीलता और हमारी संस्कृति में बहुत ही गिरावट आई है,
2📱👉🏻 हमारी संस्कृति और सभ्यता को पतन की ओर ले जाने का काम भी मोबाइल का ही है मोबाइल के जरिए छोटे-छोटे बच्चे भी ना जाने गंदे और अभद्र वीडियो देख कर के अपने आप को मलिन और गंदा कर लेते हैं।
3📱👉🏻 प्राचीन काल में लोग बुरा करने से और बुरा सोचने से डरते थे !
लेकिन मोबाइल में लोग सारे दिन पिक्चर गंदी बातें सुन सुन कर के गंदे समाज को जन्म देकर के अपने आपके विचार गंदे करके किसी बात से ना डर के गंदे और मलिन काम करने लग गए हैं।
4📱👉🏻 मोबाइल ने समाज को एक तरीके से गंदगी का रूप दे दिया है हर प्रकार की गंदी और अभद्र बातें मोबाइल पर छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे देख करके उसी प्रकार की हरकतें करने लग जाते हैं।
5📱👉🏻 सबसे अहम बात तो यह है कि आज मोबाइल जितना यूज़ हो रहा है वह अपने काम और सभ्यता संस्कृति के लिए नहीं बल्कि अश्लीलता फैलाने के और गंदे काम और अभद्र तरीके की वीडियो फैलाने का काम कर रहा है मोबाइल में नेट के जरिए लोग बाग बैठे बैठे सारे दिन गंदी बातें और बकवास सुन सुन कर के अपने आपको अपने विचारों को मलिन कर लेते हैं इससे भारतीय संस्कृति सभ्यता और उसकी प्रतिष्ठा पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है।
यदि हमारी देश की सभ्यता और संस्कृति को वापस से हमें सूसभ्य बनाना है तो हमें मोबाइल का यूज कम और देश की संस्कृति पर ज्यादा ध्यान देना होगा:---
⌚ अब समय ज्यादा नहीं बचा है हमें इस बात पर गौर करना ही होगा देश की सभ्यता संस्कृति को उन्नत बनाना ही होगा इस पर ज्यादा ध्यान देना होगा इसलिए हमें मोबाइल का यूज बहुत कम जितना हम हमारे दैनिक जीवन मे काम आ जाए उतना ही करना है फालतू हमें मोबाइल का यूज ना करके इस जीवन को हमें भगवान की भक्ति और वास्तविक शब्द मूल मंत्र जो पूर्ण परमात्मा को पाने के होते हैं उस पर ध्यान रख कर के हमें उस अल्लाह की इबादत करनी है जिससे हमारी सभ्यता और संस्कृति की सुंदरता और मनोरम का ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
।।।।।।
अंत में आपको हम यही बताना चाहेंगे कि यदि देश की सभ्यता और संस्कृति को बदलना है तो हमे सन्त रामपाल जी महाराज जी के आदर्शों और वचनों पर चलना ही होगा विश्व में सिर्फ एकमात्र संत जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी ऐसे हैं जो इस देश की व्यवस्था संस्कृति और सभ्यता को दोबारा से उन्नत कर सकते हैं भारत को दोबारा से सोने की चिड़िया बना सकते क्योंकि हमने देखा है कि संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयाई संत रामपाल जी महाराज जी के भगत संत रामपाल जी महाराज जी से जुड़े हुए पुरुष या महिला जो भी है वह किसी प्रकार का नशा किसी प्रकार की किसी प्रकार से रूढ़िवादिता है उसको छोड़ देते हैं और उनके द्वारा बताए गए मोक्ष मार्ग पर चल रहे हैं जो कि
वास्तविक जीने की राह है।